बस एक क्लिक में आपके कपड़ो को बदल देगा ये अप्प

 हेल्लो दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूँ एक  ऐसे एप्लीकेशन के  में बारे में जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो में कपड़ो और ड्रेस  चंगे कर सकते हो और साथ ही उसकी हेल्प से आप बहुत सारे काम भी  कर सकते हो तो gys चलिए सीधे पॉइंट पर आते है  

तो दोस्तों कपड़ो को चंगे करने वाला एक बहुत ही अच्छा अप्प जिसका नाम है  canva app जो आपको गूगल प्ले स्टोर ये other स्टोर पर मिल जायगा और साथ ही अगर आप ऑनलाइन फोटो को एडिट करना चाहते है तो आप इशकी वेबसाइट www.canva.com पर जाकर विजिट कर सकते है तो दोस्तों कैनवा एप्लीकेशन क्या है  इससे कैसे हम अपनी फोटो या विडियो को एडिट कर सकते है कैनवा के क्या क्या फायदे है 

तो चलिए जानते है कैनवा एप्लीकेशन के बारे में 


Canva:

canva क्या है :-

Canva एक ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइन सॉफ्टवेयर (software) है। इसकी मदद से आसानी से instagram post, Facebook Post, thumbnail, logo, poster आदि को बनाया जा सकता है। Canva पर बहुत सारे templates दिए होते हैं जिसे आप edit करके डिजाइन भी कर सकते हैं। Canva एक प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइनिंग की तरह काम करने वाला टूल (tool) है। 


Canva पर इंस्टाग्राम पोस्ट कैसे बनाए :-

तो दोस्तो अगर आप Canva पर इंस्टाग्राम की पोस्ट को बनाना चाहते है तो आपको मेरे यूट्यूब चैनल पर जाकर वीडियो देखनी होगी वीडियो देखने 

के लिए सिंपली इस लिंक पर क्लिक करो 

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

https://www.youtube.com/@Ajaygoswamirampur903

अगर आपको वीडियो के जरिया पोस्ट को बनाना सीखना है तो वीडियो देख सकते है वीडियो में बहुत ही बारीकी से बताया गया है जिससे आपको जल्दी ही समझ में आ जाएगा 

नही तो आगे इस पोस्ट में आपको में बताऊंगा की कैसे पोस्ट को बनाए 


कैनवा अप्प के क्या फायदे है

कैनवा ऐप के कई फायदे हैं, नीचे कुछ मुख्य फायदे हैं:

 1. आसान इंटरफेस: कैनवा एक आसान और उपयोगकर्ता-मित्रवत इंटरफेस प्रदान करता है, जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही सरल होता है। कैनवा का इस्तेमाल करके आप पेशेवर तस्वीरों का निर्माण कर सकते हैं, चाहे आपके पास डिजाइन करने के लिए नौकरी हो या सोशल मीडिया पोस्ट बनाने की जरूरत हो।

2.  तैयार टेम्पलेट्स: कैनवा आपको बहुत सारे तैयार टेम्पलेट्स प्रदान करता है, जिन्हें आप अपनी आवश्यकतानुसार अनुकूलित कर सकते हैं। ये टेम्पलेट्स विभिन्न कैटेगरीज़ जैसे पोस्ट, पोस्टर, प्रेज़ेन्टेशन, लोगो, सोशल मीडिया ग्राफ़िक्स, वेबसाइट ग्राफ़िक्स, वीडियो थंबनेल्स आदि के लिए उपलब्ध होते हैं।

3. डिजाइन विकल्प: कैनवा में आपको विभिन्न डिजाइन विकल्प दिए जाते हैं, जैसे कि टेक्स्ट स्टाइलिंग, इमेज एडिटिंग, बैकग्राउंड्स, आइकॉन्स, शेप्स, लाइन्स,

कैनवा से एडिटिंग कैसे करे

कैनवा में एडिटिंग करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें: 

1. लॉग इन और टेम्पलेट चुनें: कैनवा एप्प को खोलें और अपने खाते में लॉग इन करें। अब आपको एक टेम्पलेट चुनने के लिए कई विकल्प दिखाई देंगे। आप एक नए प्रोजेक्ट के लिए एक खाली टेम्पलेट चुन सकते हैं या पहले से तैयार किए गए टेम्पलेट का उपयोग कर सकते हैं। टेक्स्ट और इमेज जोड़ें: 

2. एप्प के बाएं पैनल में, आप टेक्स्ट, शेप्स, आइकॉन्स, इमेज, या वीडियो जोड़ने के विकल्प पाएंगे। अपनी जरूरत के अनुसार उचित विकल्प चुनें और इसे अपने डिजाइन में ड्रैग और ड्रॉप करें। डिजाइन अद्यतन करें:

3. आप अपने डिजाइन को संपादित करने के लिए उपयुक्त डिजाइन टूल्स का उपयोग कर सकते हैं। आप टेक्स्ट को स्टाइल दे, इमेज को एडिट करें, रंग या बैकग्राउंड बदलें, शेप्स और आइकॉन्स को आकार और प्रकार में बदलें, और अन्य डिजाइन संपादन कार्य करें। अपने डिजाइन को सहेजें:

4. जब आपका डिजाइन पूरा हो जाए, आप उसे "सहेजें" या "डाउनलोड" करके अपने कंप्यूटर पर सहेज सकते हैं। आप इसे अपने सोशल मीडिया खातों पर साझा करने या इंटरनेट पर प्रिंट करने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। इस तरह से, आप कैनवा एप्प का उपयोग करके आसानी से डिजाइन बना सकते हैं और उच्च-गुणवत्ता के ग्राफ़िक्स बना सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको  लाइक करे और दोस्तों के साथ शेयर करे :

धन्यवाद 

जय हिन्द 👍






Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form