अगर कोई हमारा फ़ोन चुरा ले तो क्या करे ?

           
              मोबाइल चोरी होने पर क्या करे ?

 

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में तो दोस्तों आज में आपको बताऊंगा की अगर आपका फ़ोन कहीं पर चोरी हो जाता है

या कही पर खो जाता है तो क्या करे ?

आपके  मन मे बहुत सारे Question चल रहे होंगे की

1.    फ़ोन चोरी हो गया क्या करे ?

2.    मोबाइल फ़ोन खो जाने पर लोकेशन कैसे पता करे ?

3.    मोबाइल की लोकेशन कैसे ट्रैक करे ?

4.    मोबाइल फ़ोन चोरी होने चोरी पर पुलिस थाने में शिकायत कैसे करे ?

5.     फ़ोन चोरी होने पर onlion शिकायत कैसे करे ?

6.    फ़ोन चोरी होने की application कैसे लिखे  ?

7.    और कुछ अन्य प्रशन

तो इन्ही सभी सवालों के जबाब इस लेख में आपको मिल जायंगे तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पड़ना तभी आपको समझ में आयेगा |




          Mobile Phone Chori Hone Par Kya Kare?

 दोस्तों अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया है तो सबसे पहले आप अपने के सिम कार्ड को ब्लाक कराइए इससे होगा यह की आपका फ़ोन किसी गलत इन्सान के पास पहुँच गया तो बो उसका गलत इस्तेमाल नही कर सकता है

 तो आपको सबसे पहले अपने सिम कार्ड को ब्लाक करना है

 उसके बाद  आप अपने मोबाइल के  चोरी होने की शिकायत पुलिस थाने में जाकर लिखवा दे इससे आपके फ़ोन का कोई गलत इस्तेमाल भी कर रहा होगा तो

वह  सब पुलिस की नजर में होगा इससे आपके लिए कोई प्रॉब्लम नही होगी |

 

 

दोस्तों अगर आपको फ़ोन चोरी होने की APPLICATIN लिखनी है तो अब में आपको बताने वाला हूँ की पुलिस थाने में रिपोर्ट कैसे लिखने है तो दोस्तों रहिये इस पोस्ट में लास्ट तक और अगर हमारे द्वारा बताई गयी इनफार्मेशन अछि लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ जरुर शेयर करे तो gys चलिए में बताता हूँ की कैसे रिपोर्ट को लिखते है:-

 

सेवा में

            श्रीमान थाना प्रबंधन जी थाना ....

                 जिला .. (उत्तर प्रदेश )

सविनय

निवेदन इस प्रकार है की मैं कल अपने दोस्त के घर पर जा रहा था तभी अचानक दो लोगो ने मिलकर मुझसे कुछ पैसे और मेरा फ़ोन छीन लिया है जिससे वह लोग मेरे फ़ोन का मिस यूज भी कर सकते है अत: श्रीमान जी से निवेदन है की जल्द से जल्द मेरा फ़ोन खोजने की कृपा करे /

मेरे फ़ोन का IMEI न, 95887587846735656, 8857247546465847

मेरे फ़ोन का बिल न. 34345

मोबाइल मॉडल – vivo v27 pro max

मोबाइल का रंग - black

 

मेरा का मोबाइल नो. 64663463767

मेरा पता : ............................

    

 

हस्ताक्षर

 

 

तो आपने  देख ही लिया होगा की थाने में फ़ोन चोरी होने की रिपोर्ट को कैसे लिखते है

 तो अगर अपको ये इनफार्मेशन अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले 

धन्यवाद 

जय हिन्द 👍

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form